Monday 29 July 2019

राशन प्रकरण : अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं, बचने को तमाम हथकंडे अपना रहे हैं आरोपी व जांच में सामने आ रहे राशन माफिया।


रिपोर्टर:विशाल विचार मनोज काण्डपाल।


सितारगंज—ग्राम मटीहा में क्रशर के गोदाम में पकड़े गये अवैध राशन के बड़े मामले में लिप्त कई और लोगों की गर्दन फंस सकती हैं। इस मामले में मुकदमा दर्ज होने के बाद भी अभी तक किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई। मामले की विवेचना कर रहे नानकमत्ता के थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट ने कहा कि प्रकरण में और भी नाम सामने आ रहे हैं। दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा।

इस बीच मामले में साफ-साफ फंस रहे लोगों ने बचने के लिए कई हथकंडे अपनाने शुरू कर दिये हैं, लेकिन सूत्रों का कहना है ​कि यह मामला देहरादून तक पहुंच चुका है, इसलिए अब कोई हथकंडा काम नहीं आयेगा। उल्लेखनीय है कि गुरूवार की रात उपजिलाधिकारी मनीष बिष्ट, तहसीलदार सतीश चंद्र व पूर्ति निरीक्षक लीना धामी ने मटीहा स्थित क्रशर के गोदाम में छापा मारकर अवैध रूप से भंडारित किया गया 920 कट्टा राशन पकड़ा था। गोदाम को सील कर दिया गया था। छापे के दौरान एक वाहन को भी कब्जे में ले लिया गया। पकड़ा गया राशन सरकारी सस्ते गल्ले का था।

इस मामले में डीएम के आदेश पर जिला पूर्ति अधिकारी श्याम आर्य ने थाना नानकमत्ता में एसएमआई, सितारगंज निवासी पंकज कुमार व नानकमत्ता के बिट्टू व अज्ञात केंटर चालक के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3/7 के तहत मुकदमा दर्ज करा दिया था। शनिवार को उप क्षेत्रीय विपणन अधिकारी वेद प्रकाश घुलिया व किच्छा के एसएमआई अतुल त्रिपाठी आदि ने एसएमआई कार्यालय के कागजात खंगाले। बाद में कागजातों को कब्जे में ले लिया गया। टीम ने एसएमआई के गोदामों का निरीक्षण भी किया। मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस भी इस मामले की गहनता से जांच कर रही हैं।

Saturday 27 July 2019

जाति-धर्म की दीवारें तोड़कर इन नेताओं ने की लव मैरिज, जानिए कैसे आगे बढ़ी इनकी Love Story

शाहनूर ब्यूरो हेड उत्तराखंड हिंदी दैनिक विशाल का समाचार पत्र / न्यूज़ पोर्टल / यूट्यूब चैनल
बीजेपी के मशहूर नेता शाहनवाज हुसैन काफी खुशमिजाज इंसान हैं। उन्हें अपने प्यार को पाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़। क्योंकि वे एक हिंदू लड़की से मोहब्बत जो कर बैठे थे। शाहनवाज की लव स्टोरी तब शुरु हुई जब वे दिल्ली की DTC बसों में कॉलेज जाते थे। इसी सफर में उन्हें एक ऐसी लड़की नजर आई जिसके बारे में वे सोचने पर मजबूर हो गए। सफर में वे अक्सर उस लड़की से मिलते थे लिहाजा कुछ दिनों बाद वे उसका पीछा करने लगे और धीरे-धीरे मुलाकातें हुईं, बातें हुईं। बताया जाता है कि एक दिन बस में शाहनवाज को सीट मिल गई लेकिन उस दिल्ली की लड़की को नहीं मिली तो उन्होंने अपनी सीट उसे दे दी। शाहनवाज ने रेनू के परिवार वालों से भी अच्छा तालमेल कर लिया था। लेकिन ये बात किसी को कहां पता थी कि शाहनवाज रेनू को बस की यात्रा में अपना दिल दे बैठे थे। एक दिन जब शाहनवाज ने रेनू को अपने दिल का हाल-ए-दिल बताया तो वो गुस्सा हुई और हिंदू-मुस्लिम का हवाला देकर मना कर दिया। लेकिन शाहनवाज ने हार नहीं मानी वे लगातार 9 साल तक रेनू की हां का इंतजार करते रहे। 1994 में दोनों ने आखिरकार शादी कर ली। दोनों की शादी कराने में उमा भारती ने मुख्य भूमिका निभाई। उन्होंने ही दोनों के परिवार को कनविंस किया था। दोनों के 2 बेटे हैं।

बीजेपी के सीनियर नेता मुख्तार अब्बास नकवी की कहानी भी इसी तरह है। मुख्तार और सीमा भी अलग-अलग धर्म से ताल्लुक रखते हैं लेकिन प्यार ने इन दोनों के बीच आई धर्म की दीवार को तोड़ दिया। सीमा को मुख्तार पहली नजर में ही पसंद आ गए थे। सीमा बेहद शर्मीली थीं। कॉलेज के दिनों में लड़कों से दूर रहती थीं, लेकिन नकवी अपवाद थे। दोनों की मुलाकात इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में हुई। सीमा को भले ही नकवी पसंद थे लेकिन उनके परिवार को नहीं। सीमा के परिवार वाले हमेशा ही नकवी से मिलने को मना करते थे लेकिन फिर भी सीमा किसी न किसी तरह से बहाने से उनसे मिलती थीं। साल 1983 में 3 जून के दिन दोनों शादी के पवित्र बंधन में बंध गए। दोनों की शादी हिंदू व मुस्लिम, दोनों ही रीति-रिवाजों से हुई। दोनों ईद और दिवाली अपने-अपने रिवाज से सेलिब्रेट करते हैं। इस जोड़े का एक बेटा है।
बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी के बारे में तो सभी जानते हैं। वे बिहार बीजेपी का एक जाना-पहचाना चेहरा हैं। उन्होंने ईसाई धर्म की जेसिस जॉर्ज से शादी की है। दोनों की मुलाकात ट्रेन में हुई थी। इस दौरान सुशील मोदी पटना यूनिवर्सिटी में एबीवीपी के महासचिव थे। वह किसी काम से ट्रेन से यात्रा कर रहे थे। यहीं से दोनों के बीच बातें हुईं। दोनों की शादी को लेकर काफी बाधाएं आईं। लेकिन बाद में काफी दिनों बाद घर वाले मान गए। सुशील मोदी की पत्नी जेसिस एक कॉलेज में प्रोफेसर हैं। दोनों के दो बेटे उत्कर्ष और अक्षय अमृकतांक्षु हैं। जो मीडिया सुर्खियों से दूर ही रहते हैं। उत्कर्ष इंजीनियरिंग और अक्षय लॉ का कोर्स कर रहे हैं।
जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला की लव स्टोरी भी काफी चर्चाओं में रही। उनकी लवस्टोरी दिल्ली की ओबेराय होटल से शुरु हुई थी। क्योंकि जिस वक्त वो पायल से मिले थे तब वे भी वहीं काम किया करती थी। इसी बीच दोनों की एक दूसरे से नजदीकियां बढ़ीं। 1994 में दोनों ने धार्मिक बंधनों को तोड़कर शादी कर ली थी। इस कपल के 2 बेटे, जाहिर और जमीर हैं जो दिल्ली में रहते हैं। पायल दिल्ली में अपना ट्रांसपोर्ट का बिजनेस चलाती हैं। हालांकि 17 साल बाद दोनों का तलाक हो गया। कहा जाता है कि दोनों की शादी को लेकर कश्मीरी पंडित नाराज थे, जिस वजह से पायल वहां बहुत कम रह पाती थीं। सिख परिवार से ताल्लुख रखने वाली पायल के पिता मेजर जनरल रामनाथ सेना से रिटायर्ड हैं।
सचिन पायलट पत्नी सारा पायलट के साथ। (फाइल फोटो)

कांग्रेस के नेता मनीष तिवारी भी इस लिस्ट में शामिल हैं। उन्होंने ने नाजनीन सफा से शादी की है। नाजनीन सफा पारसी धर्म से आती हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक 1989 में जब मनीष NSUI के प्रेसीडेंट थे तब नाजनीन मुंबई में वीमेन विंग की प्रेसीडेंट थी। इसके बाद नाजनीन ने मुंबई यूनिवर्सिटी से इकॉनोमिक्स में मास्टर किया और बाद में एयर इंडिया के साथ काम करने लगीं। इन्ही दिनों मनीष लॉ की पढ़ाई कर रहे थे। दोनों की कई मुलाकातें मुंबई और दिल्ली में हुई। 1996 में दोनों ने शादी की। दोनों की एक बेटी है इनेका तिवारी।

Friday 26 July 2019

फ्री फायर और PUB-G मोबाइल गेम खेलते-खेलते गायब हो गए पांच बच्चे, दिल्ली में मिले

शाहनूर ब्यूरो प्रमुख उत्तराखंड विशाल विचार समाचार पत्र

देहरादून: देहरादून में मोबाइल गेम के क्रेज बच्चों में खतरनाक होता जा रहा है। राजधानी में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें पांच बच्चे फ्री-फायर और पब-जी गेम खेलते-खेलते गायब हो गए। परिजनों ने पुलिस में गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस ने एक टीम का गठन कर बच्चों को खोजने का अभियान शुरू किया। पुलिस ने बच्चों को खोज निकाला। उनसे पूछताछ में जो बात सामने आई। उसने पुलिस और बच्चों के परिजनों दोनों को चैंका दिया।

11 जुलाई को दो छात्र गायब

11 जुलाई को शमून राणा और डेनियल सपेरा बस्ती शहंशाही आश्रम थाना राजपुर पुलिस में बच्चों की गुमशुदगी दर्ज कराई। दोनों के पुत्र साहिल राणा (15) और आशीष (13) घर से स्कूल गए, लेकिन वापस नहीं आए। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले और उनके आधार पर कई जगहों पर तलाश की। लेकिन कहीं पता नहीं चला।

22 जुलाई को तीन छात्र लापता

22 जुलाई को खोला गांव सपेरा बस्ती निवासी सायरा बानो, संगीता और कुठालगेट निवासी रामेश्वर ने भी अपने बच्चों की गुमशुदगी की तहरीर दी। तीनों के घर से भी सर्फराज (13) शुभम (16) और राहुल (10) भी घर से स्कूल गये लेकिन वापस लौटकर नहीं आए। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर इनकी खोजबीन भी शुरू की।

एसएसपी ने बनाई टीम

एसएसपी खुद पूरे मामले की निगरानी कर रही थी। एसओजी ने सर्विलांस की मदद से गुमशुदा साहिल राणा और आशीष को नया बस अड्डा मेट्रो स्टेशन थाना सिंहानी गेट नई दिल्ली में ट्रेस किया, जिसके बाद पुलिस टीम ने वहां जाकर दोनों को बरामद कर लिया। इनके अलावा सर्फराज, शुभम और राहुल रेलवे स्टेशन हजरत निजामुद्दीन पर होने की सूचना मिली। उनको भी बरामद किया गया।

दिल्ली में अलग-अलग जगहों पर कर रहे थे काम

दिल्ली में ये बच्चे अलग-अलग जगहों पर ढाबों पर काम कर रहे थे। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वो अपने बच्चों को फोन पर इस तरह के गेम नहीं खेलने दें, जिससे बच्चों को लत लग जाए और वो कुछ भी कदम उठाने को तैयार हो जाएं। इस खतरनाक ट्रेंड से अन्य अभिभावकों को भी सतर्क रहने की जरूरत है।

Wednesday 17 July 2019

हरेला पर्व पर सरकारी स्कूलों में छुट्टी न होने पर क्षेत्रवासियों में आक्रोश,


रिपोर्ट ज़फर अंसारी लालकुआं उत्तराखंड


लालकुआ- क्षेत्र के तमाम गणमान्य लोगों एवं राज्य आंदोलनकारियों ने महामहिम राज्यपाल को भेजा ज्ञापन,
उत्तराखंड के सबसे पौराणिक व ऐतिहासिक पर्व पर सरकार द्वारा छुट्टी घोषित न किए जाने को जन भावनाओं का बताया  अपमान,

ज्ञापन में कहा शासन प्रशासन द्वारा कई ऐसी छुट्टी थोपी जाती हैं जिनका यहां के सांस्कृतिक परिवेश से नहीं है कुछ लेना देना,

बोले क्षेत्रवासी,
पूर्व में हरेले पर्व पर की जाती थी सरकार द्वारा छुट्टी की घोषणा,

लेकिन इस बार स्कूलों में छुट्टी ना होने से बच्चे नहीं मना पाए हरेले का त्यौहार।

Monday 15 July 2019

रुद्रपुर -पुलिसवाले की बीबी कराती है देहव्यापार, लापता किशोरी की बरामदगी से खुले राज


रिपोर्ट शाहनूर 863079466 - ब्यूरो प्रमुख उत्तराखंड विशाल विचार समाचार पत्र



रुद्रपुर-महानगर में एक अजीब मामला देखने को मिला। जिस किशोरी को पुलिस इधर-उधर ढूढ़ रही थी वह किशोरी पुलिस वाले के घर में ही मिली। जिसके बाद पुलिस ने पुलिस कर्मी की पत्नी को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। जबकि इस मामले में एक महिला की तलाश की जा रही है। किशोरी के पुलिस कर्मी के घर में मिलने की खबर से पूरा क्षेत्र सन्न रह गया। यह मामला दिन भर चर्चाओं में बना रहा
पुलिस कर्मी की पत्नी गिरफ्तार

पुलिस के अनुसार संजयनगर खेड़ा की एक किशोरी चार दिन पहले घर से गायब हो गई थी। जिसके बाद परिजनों ने गुमशुदगी की तहरीर पुलिस को दी। और गणेश गार्डेन तीनपानी डाम निवासी पुलिस कर्मी राजेश की पत्नी पिकी और ट्रांजिट कैंप निवासी दीपा पर अपनी पुत्री को गायब करने का आरोप लगाया। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। शनिवार को गणेश गार्डन में पुलिस कर्मी के घर में पुलिस ने दबिश दी तो वहां से किशोरी को बरामद किया। इस दौरान पुलिस ने पुलिस कर्मी की पत्नी पिकी को गिरफ्तार कर लिया। बाद में पुलिस ने किशोरी का मेडिकल कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया।


पुलिस कर्मी की पत्नी गिरफ्तार

पुलिस के अनुसार संजयनगर खेड़ा की एक किशोरी चार दिन पहले घर से गायब हो गई थी। जिसके बाद परिजनों ने गुमशुदगी की तहरीर पुलिस को दी। और गणेश गार्डेन तीनपानी डाम निवासी पुलिस कर्मी राजेश की पत्नी पिकी और ट्रांजिट कैंप निवासी दीपा पर अपनी पुत्री को गायब करने का आरोप लगाया। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। शनिवार को गणेश गार्डन में पुलिस कर्मी के घर में पुलिस ने दबिश दी तो वहां से किशोरी को बरामद किया। इस दौरान पुलिस ने पुलिस कर्मी की पत्नी पिकी को गिरफ्तार कर लिया। बाद में पुलिस ने किशोरी का मेडिकल कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया।


एसओजी की टीम ने पकड़ी ब्रांडेड सीमेंट के फर्जी कंपनी

रिपोर्ट -शाहनूर 863079466 ब्यूरो प्रमुख उत्तराखंड विचार विचार समाचार 

बढ़ा खुलासा पकड़ी फैक्ट्री नकली सीमेंट बनाने वाली उत्तराखंड में,
बाजपुर के बन्नाखेड़ा चौकी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम इटव्वा में लंबे समय से चल रही फर्जी सीमेंट बनाने की फैक्ट्री का एसओजी टीम ने छापा मारकर पर्दाफाश कर दिया, जहां अल्ट्राटेक, एसीसी व अन्य कई ब्रांडेड कंपनियों के नाम पर सीमेंट तैयार किया जा रहा था। मौके से भारी मात्रा में सीमेंट के कट्टे व रॉ मटेरियल बरामद हुआ है। टीम ने मौके से 6 श्रमिकों को भी गिरफ्तार कर लिया। मिली जानकारी के अनुसार इस फर्जी सीमेंट को चंद रुपयों के खातिर कुछ भ्रष्टाचारी जनप्रतिनिधियों व ठेकेदारों द्वारा सरकारी योजनाओं के कामों में लगाया जाता था।
बताते चलें कि लंबे समय से चल रही इस फैक्ट्री की बन्नाखेड़ा चौकी की पुलिस को भनक तक नहीं थी। गोपनीय शिकायत के आधार पर जिले से एसएसपी बरिंदरजीत सिंह द्वारा भेजी गई एसओजी टीम ने फर्जी फैक्ट्री का  भंडाफोड़ कर दिया। एक बार फिर एसओजी की इस बड़ी कार्रवाई से स्थानी पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो गए हैं। आखिरकार पुलिस को इस फैक्ट्री संचालन का पता क्यों नहीं चल पाया, जबकि चौकी से कुछ दूरी पर ही चल रहा था यह काला गोरखधंधा...? यहां यह भी बताते  चलें कि अवैध फैक्ट्री संचालित करने का मुख्य आरोपी मौके से फरार होने में सफल रहा। एसओजी टीम अब इस धंधे से लिप्त अन्य लोगों की तलाश में जुटी है।  

Wednesday 10 July 2019

बाबा भक्तों की सुखद यात्रा की कामना करता हैं विशाल बिचार समाचार

हिमांशु नरूला / रुद्रपुर / ऊधम सिंह नगर उत्तराखण्ड 

रुद्रपुर ! जय बाबा बर्फ़ानी भूखे को अन्न प्यासे को पानी..
रुद्रपुर के लोकप्रिय विधायक राजकुमार ठुकराल 
ने बाबा के जयकरो का उद्गघोष करते हुए(श्री शिव सेवक संगठन)
 बाबा भक्तों की सुखद यात्रा की कामना करते हुए रुद्रपुर रेलवे स्टेशन से रवाना किया...
इस शुभ अवसर पर युवाओं की चाहत संजय ठुकराल,
बिट्टू शर्मा,सुमित अरोरा,नगर के सम्मानित जनता ने अपनी हजारी लगाकर पुण्य लाभ कमाया...

Tuesday 9 July 2019

चोटी कटवा का आतंक बरक़रार, रुद्रपुर में महिला हुई शिकार


 शाहनूर / विशाल बिचार समाचार / रुद्रपुर पहाड़गंज   ऊधमसिंहनगर उत्तराखण्ड ।

रुद्रपुर- हर तरफ चोटी कटवा का आतंक फैला हुआ है  राजस्थान से शुरू हुई ये घटना कई राज्यों में अपने पैर पसार चुकी है। अब उत्तराखंड में भी चोटी काटने के मामले सामने आ रहे हैं। दरअसल, कुछ दिन पहले ही
 एक लड़की की सोते समय चोटी कट गई। इसके बाद आज सुबह रुद्रपुर के पहाडगंज गांव में एक महिला की चोटी कटने का मामला सामने आया है।
जैसे ही  महिला सुबह सोकर उठी तो उसने पाया कि उसकी चुटिया कटी हुई है। चुटिया कटी हुई देखते ही महिला बेहोश हो गई। ऐसे में महिला को तुरंत हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। वहीं, मामले की सूचना पाते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। जानकारी के अनुसार रात को वह घर का दरवाजा बंद कर सो गया।
मगर बीच रात में  सिर में दर्द होने लगा। पर बाद में वो भी सो गई। सुबह छह बजे  नींद खुली तो उसने पाया की उसकी छोटी तकिए के पास कटी पड़ी हुई है। चुटिया कटी देखकर उसकी चीख निकल गई और वो वहीं बेहोश होकर गिर गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है

दिल्ली के स्टंटबाज़ कर रहे थे स्टंट, तभी ऐसा क्या घटाना घटी

दिल्ली के रईसजादो को जानलेवा स्टंट करना पड़ा भारी।
शाहनूर / विशाल बिचार समाचार / ऊधमसिंहनगर।

रुद्रपुर। एनएच 74 के रुद्रपुर-काशीपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज दिल्ली से आ रहे चार रईसजादो को अपनी कार की छत,विंडो और बोनट पर बैठकर जानलेवा स्टंट करना काफी महंगा पड़ गया.

राष्ट्रीय राजमार्ग पर इस तरह के स्टंट करने की सूचना जैसे ही एआरटीओ प्रवर्तन संदीप सैनी को मिली संदीप सैनी अपने अत्याधुनिक संसाधनों से लैस इंटरसेप्टर वाहन में बैठकर मौके के लिए रवाना हो गए. मौके पर पहुंचते ही एआरटीओ संदीप सैनी ने दिल्ली के इन बिगड़ैल रईसजादो के वाहन को सीज कर दिया.
साथ ही एआरटीओ संदीप सैनी ने इस वाहन को चला रहे वाहन चालक का लाइसेंस 3 महीने के लिए निलंबित भी कर दिया. आरोपी युवकों से जब एआरटीओ ने यह पूछा कि वह इस तरह के जानलेवा स्टंट क्यों कर रहे थे.
तो उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया में टिक-टॉक के लिए वह इस प्रकार का स्टंट कर वीडियो बना रहे थे फिलहाल एआरटीओ ने इन युवकों की कार को सीज कर गदरपुर थाना पुलिस की सुपुर्दगी में दे दिया है इस वाहन की तलाशी में एआरटीओ को बियर और कई शराब की बोतलें भी बरामद हुई है।
जिससे यह साफ जाहिर होता है की दिल्ली के ये बिगड़ैल युवक शराब और नशे के आदि भी है फिलहाल आज एआरटीओ संदीप सैनी की मुस्तैदी से रुद्रपुर-काशीपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक बड़ा हादसा होने से बच गया और कहीं ना कहीं एआरटीओ संदीप सैनी कि इस सख्त कार्रवाई से इन बिगड़ैल युवकों की जान भी बच गई।

Sunday 7 July 2019

लखनऊ से दिल्ली जा रही डबलडेकर बस खाई में गिरी।

आगरा पास हुवे हादसे में 29 लोगो की मौत  

विशाल विचार दैनिक समाचार - शाहनूर  प्रदेश प्रभारी  उत्तराखण्ड  

लखनऊ से दिल्ली जा रही डबलडेकर बस खाई में गिरी।
आगरा पास हुवे हादसे में 29 लोगो की मौत ।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राहत और बचाओ तेजी से लाने के  लिए दिए निर्देश।
यमुना एक्सप्रेस वे सड़क हादसे पर सीएम ने जताया दुख                सीएम ने मृतकॊ कॊ पाँच लाख मुआवजे क़ा क़िया ऐलान         बस मे 47 लोगो की होने की पुष्टि जिसमे 29 लोगो की मौत हॊ चुकी हैं औऱ करीब 18 लोगो की घायल होने की खबर हैं घायलों कॊ एस एन मेडिकल कॉलेज मे भर्ती क़िया जा रहा हैं सभी परिजन 
9454402732 इस नंबर पर सम्पर्क करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं !

Thursday 4 July 2019

रुद्रपुर के इन्द्रा चौक पर चला चेकिंग अभियान

शाहनूर रुद्रपुर ऊधम सिंह नगर उत्तराखण्ड 

आज रुद्रपुर में ARTO संदीप सैनी और  के CO ट्रेफिक  हिमांशु शाह  TI मनीष शर्मा रूद्रपुर इन्द्रा चौक पर चलाया चेकिंग अभियान  !

ARTO संदीप सैनी ने 30 गाड़ियों के चालान काटे और ट्राफिक पोलीस ने भी 14 चालान काटे जिसमे सारे 44 चालान कटे जिसमे 12 सिज कर दिया और  उचाई ज्यादा और एक रॉंग ड्राइविंग और 5 फिटनेस खत्म   और बिना नंबर कि स्कूल बेन उत्तराखण्ड CPU पुलिस लगातार चला रही है वाहन चैकिग अभियान।वाहन चेंकिग अभियान में हेलमेट न होने, नाबालिक द्वारा वाहन चलाने पर व ट्रैक्टर ट्रालियों,डंपरों आदि गाड़ियों पर रिफ्लेक्टर न लगे होने पर काटे जा रहे चालान।जिससे रोके जा सके सड़क एक्सीडेंट।

नैनीताल में हुई पहाड़ी गीतों की शूटिंग

नैनीताल में हाल ही में जितेंद्र तोमक्याल यु ट्यूब चैनल से आये हुए कुछ गीतों की शूटिंग सम्पन्न हुई जिसमें है सयाली हे रंगीली स्याली,
नानी कांछि और जेठ बैशाख मैना, गीत प्रमुख है और इन सभी गीतों की शूटिंग अलग अलग स्थानों पर की गई है है स्याली रंगीली स्याली गीत में मुख्य अभिनेता गोविंद तिरुवा और अभिनेत्री रीतिका दानू हैँ और आवाज दिया है सुमित मनराल ने साथ ही नानी कांछि गीत में मुख्य अभिनेता नीरज गैलकोटी तथा अभिनेत्री रीतिका दानू है और आवाज दिया है नरेश ओहरा ने और जेठ बैसाख मैना गीत में मुख्य अभिनेता नवीन कापड़ी तथा सुमन है जिस गीत को गाया है लोकगायक जितेंद्र तोमक्याल ने
निर्माता जितेंद्र तोमक्याल ने बताया कि जल्दी ही ये गीत बाजार मे आ जाएंगे

राहुल गांधी के बाद हरदा ने दिया इस्तीफा

शाहनूर  ब्योरों उत्तराखण्ड 

उत्तराखण्ड  ।। लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेसियों में खलबली मची हुई है। जहाँ एक ओर राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने पद से स्तीफा दे दिया है तो वही राष्ट्रीय महामंत्री हरीश रावत ने असम में हार की जिमेदारी लेते हुए स्तीफा दे दिया है। हालांकि उनका कहना है कि उनके द्वारा परिणाम के बाद ही राष्ट्रीय अध्यक्ष को स्तीफा भेज दिया था। यह जानकारी उनके द्वारा अपने सोशल मीडिया से दी है। हरीश रावत ने सोशल मीडिया लिखा है कि




लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की हार एवं संगठनात्मक कमजोरी के लिए हम पदाधिकारीगण उत्तरदायी है।
असम में पार्टी द्वारा अपेक्षित स्तर का प्रदर्शन न कर पाने के लिए प्रभारी के रूप में मैं उत्तरदायी हूँ। मैंने अपनी कमी को स्वीकारते हुए अपने महामंत्री के पद से पूर्व में ही त्यागपत्र दे दिया है। पार्टी के लिए समर्पित भाव से काम करने के लिए मेरी स्थिति के लोगों के लिए पद आवश्यक नहीं है मगर प्रेरणा देने वाला नेता आवश्यक है। प्रेरणा देने की क्षमता केवल श्री Rahul Gandhi जी में है, उनके हाथ में बागडोर रहे तो यह संभव है कि हम 2022 में राज्यों में हो रहे चुनाव में वर्तमान स्थिति को बदल सकते है और 2024 में Bharatiya Janata Party (BJP) और श्री Narendra Modi को परास्त कर सकते है इसलिए लोकतांत्रिक शक्तियाँ व सभी कांग्रेसजन श्री राहुल जी को कांग्रेस अध्यक्ष पद पर देखना चाहते है

Wednesday 3 July 2019

9 घंटे तक सन्नाटे में रहा 'सोशल मीडिया', Facebook और WhatsApp रहे डाउन

रिपोर्ट शाहनूर के साथ सूत्रो से आयी खबर  नई दिल्ली बुधवार रात को सोशल मीडिया के सबसे लोकप्रिय प्लेटफॉर्म Facebook, WhatsApp और Instagram पर अचानक आई तकनीकी खामी से सोशल मीडिया घंटों तक सन्नाटे में डूबा रहा. दरअसल बुधवार रात लगभग 8.30 बजे से इन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोगों को वीडियो और तस्वीरें भेजने में परेशानी आ रही थी. पहले तो लोगों से इसे इंटरनेट की दिक्कत समझी, कुछ लोगों ने अपने फोन को रिस्टार्ट किया, लेकिन दिक्कत दूर नहीं हुई. कुछ ही मिनटों में पता चला कि ये तकनीकी दिक्कत दुनिया भर में फेसबुक, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम यूजर्स महसूस कर रहे थे. आखिरकार लंबे इंतजार के बाद सुबह साढ़े पांच बजे के लगभग ये दिक्कत दूर हुई, तो सोशल मीडिया यूजर्स ने राहत ली.

फेसबुक ने दुनिया भर में अपने यूजर्स को हुई इस परेशानी के लिए खेद जताया. फेसबुक ने कहा कि कुछ लोगों को तस्वीरें, वीडियो और दूसरे फाइल अपलोड करने और भेजने में परेशानी हुई. इस समस्या को ठीक कर दिया गया है और हमलोग 100 फीसदी वापस आ गए हैं. अपने यूजर्स को हुई असुविधा के लिए हमें खेद हैं.

इंस्टाग्राम ने भी ट्वीट कर कहा कि हम वापस आ गए हैं. हम सभी के लिए 100 फीसदी वापस आ गए हैं. आपको हुई असुविधा के लिए हमें खेद है.

सोशल मीडिया के दो प्रमुख प्लेटफॉर्म पर आई दिक्कतों की वजह से दुनिया भर में यूजर्स परेशान रहे. कई यूजर्स ने ट्विटर पर ने अपनी राय रखी.

दर्जनों पुलिस कर्मियों के हुए तबादले ऊधम सिंह नगर में

रिपोर्ट - (शाह नूर - 8630794666)ऊधम सिंह नगर उत्तराखण्ड 



एसएसपी वरिंदरजीत सिंह ने जनपद के दर्जनों पुलिसकर्मियों के तबादले कर दिये। चंदन सिंह को पुलिस लाइन से दिनेशपुर, गुरूप्रसाद शर्मा को आईटीआई से काशीपुर, हरीश चंद खाती को काशीपुर से आईटीआई, अशोक रावत को पुलिस लाइन से ट्रांजिट कैंप, मदन सिंह को रूद्रपुर से जसपुर, उमेश तोमक्याल को केलाखेड़ा से आईटीआई, मनमोहन सिंह को नानकमत्ता से पंतनगर, मनीष को सीपीयू रूद्रपुर से सीपीयू काशीपुर, जितेंद्र सिंह को सीपीयू काशीपुर से सीपीयू रूद्रपुर, देवेंद्र सिंह को दिनेशपुर से झनकैया,सुभाष जोशी को सितारगंज से जसपुर, हरीश सिंह को गदरपुर से रूद्रपुर, पूजा को काशीपुर से रूद्रपुर, किरन रावत को रूद्रपुर से कुण्डा, पुष्पा कुंवर को नानकमत्ता से खटीमा, पुष्पा बजेठा को ट्रांजिट कैंप से रूद्रपुर, ममता आर्य को आईटीआई से काशीपुर, धनादेवी को कुण्डा से काशीपुर, ललित बिष्ट को पंतनगर से रूद्रपुर, प्रभात चैधरी को झनकैया से ट्रांजिट कैंप, अजय कुमार को चुनाव सेल से सीओ कार्यालय रूद्रपुर, देवेंद्र सिंह को कुण्डा से डीसीआरबी, विमला टम्टा को पंतनगर, आरती आर्या को ट्रांजिट कैंप, शबाना खान को गदरपुर, नवीन रजवार को खटीमा, कैलाश चंद को आईटीआई, दीपक जलाल को कुण्डा, वीरेंद्र कुमार को पंतनगर, यशपाल मेहरा को रूद्रपुर, गौरव फुलारा को झनकैया, राजकुमार को जसपुर, प्रमोद, दीपक को गदरपुर, नरेश चंद को नानकमत्ता, फुरकान हुसैन को सीओ कार्यालय काशीपुर, विमला देवी को पुलिस लाइन सेे दिनेशपुर और नीमा भट्ट को पुलिस लाइन से डे हवालात भेजा गया।

Tuesday 2 July 2019

12घंटे में लाखों की लूट का खुलासा

आठ लाख की नकदी समेत दो आरोपी गिरफ्ता



रिपोर्ट शाहनूर ब्यौरौ  रुद्रपुर उत्तराखण्ड 

रूद्रपुर। कल सायं हुई लाखों की लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया। पुलिस ने इस मामले में वादी के ड्राइवर सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया जबकि दो आरोपी फरार हो गये। पुलिस ने लूटे गये 8 लाख रूपए भी बरामद कर लिये। मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी वरिंदर जीत सिंह ने बताया कि गत सायं अज्ञात बदमाशों ने काशीपुर रोड कंटोपा के समीप गाड़ी संख्यायूपी -25 एबी 7599 को रोककर चालक संदीप कम्बोज से मारपीट कर 8लाख रूपए लूट लिये थे। इस मामले में वार्ड 9गदरपुर निवासी राजेश कुमार पुत्र चैधरी राम की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। पुलिस ने सीओ हिमांशु शाह और कोतवाल राजेश भट्ट व एसएसआई कमलेश भट्ट के नेतृत्व में रूद्रपुर व थानाध्यक्ष दिनेशपुर दिनेश फर्त्याल के नेतृत्व में टीम गठित की। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से ग्राम खटोला नं- 2 मदनापुर दिनेशपुर निवासी सुरेंद्र सिंह पुत्र गुरबख्श सिंह को ग्रामीणों की मदद से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि उसकी अनिल व रजत से दोस्ती है जो चोरी चकारी व लूटपाट करते हैं। संदीप कम्बोज रजत का दोस्त है जिन्होंने यह लूट की योजना बनायी थी। संदीप आढ़ती राजेश कुमार का पैसा लाता ले जाता रहता है। उन्हें पता चला कि एक जुलाई को संदीप 8लाख रूपए लेकर आ रहा है। योजना के तहत रजत, अनिल और सुरेंद्र गदरपुर से ही संदीप की कार के पीछे बाइक से आये। कंटोपा में अनिल और सुरेंद्र उतर गये जबकि रजत बाइक से संदीप के पीछे रूद्रपुर आया औ संदीप की गाड़ी के टायर की हवा कम कर दी और सारी जानकारी फोन के जरिए रजत, सुरेंद्र और अनिल को देता रहा। जैसे ही शाम को संदीप कंटोपा के पास पहुंचा तो सुरेंद्र और अनिल ने उसे घेर लिया और तमंचे से फायर करते हुए 8लाख से भरा बैग छीन लिया। फायरिंग होने के कारण ग्रामीण एकत्र हो गये जिससे वे बाइक से भागने में विफल रहे। सुरेंद्र फायर करता हुआ 8 लाख का बैग लेकर खेतों की ओर भागा जबकि अनिल और रजत मोटरसाइकिल से गदरपुर की ओर भाग गये। ग्रामीणों और पुलिस की मदद से आरोपी सुरेंद्र को लूटी गयी 8लाख की रकम, एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस समेत पकड़ लिया गया। जबकि दलपुर बेरिया दौलत केलाखेड़ा निवासी अनिल पुत्र प्रेमचंद और राजपुर फतेजगंज गदरपुर निवासीरजत पुत्र ज्ञानसिंह फरार हो गये। मामले का खुलासा करने पर एसएसपी ने ढाई हजार, एसपी क्राइम प्रमोद कुमार और एएसपी देवेंद्र पिंचा ने डेढ़-डेढ़ हजार और वादी राजेश कुमार ने 5100 रूपए पुलिस टीम को इनाम देने की घोषणा की है। पुलिस दोनों अपराधियों का इतिहास खंगाल रही है। टीम में एसआई पान सिंह तोमक्याल, महेशचंद, कां- गणेश पांडे, गोविंद सिंह, अनिल कुमार, महेंद्र सिंह, कुलदीप सिंह,हरीश बिष्ट शामिल थे।
कार चालक ही निकला लूटकांड का मुख्य सूत्रधार
रूद्रपुर। गदरपुर के आढ़ती के 8 लाख रूपए लूटने वालों में उनका कार चालक ही मुख्य सूत्रधार निकला। क्योंकि उसी ने अपने साथियों को फोन के जरिए सूचना दी थी कि वह 8 लाख रूपए लेकर निकल रहा है और योजना के तहत साथियों ने उससे 8 लाख रूपए लूट लिये लेकिन ग्रामीणों और पुलिस की तत्परता से वह पकड़े गये। वार्ड 9 गदरपुर निवासी राजेश कुमार पुत्र चैधरी राम ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसका चालक जूनी मझरा सकैनिया गदरपुर निवासी संदीप कम्बोज पुत्र जयचंद और मुंशी सूरजपुर गदरपुर निवासी अजय कुमार पुत्र चंद्रसेन 8 लाख रूपए लेकर उनके घर गदरपुर आ रहे थे कि कंटोपा के समीप बदमाशों ने 8 लाख रूपए तमंचे की नोंक पर लूट लिये थे। पुलिस को दी तहरीर में उन्होंने अपने चालक संदीप कम्बोज पर शक जाहिर किया था जिसको लेकर पुलिस ने जब मामले की छानबीन की तो पता चला कि संदीप ही इस लूटकांड का मुख्य सूत्रधार था। उसने 30जून को अपने साथियों के साथ प्लानिंग कर ली थी कि 1जुलाई को वह 8 लाख रूपए लेकर निकलेगा और उसे लूट का रूप दे दिया जायेगा। पुलिस छानबीन में मुंशी इस घटना में लिप्त नहीं पाया गया। पुलिस मुख्य सूत्रधार संदीप और सुरेंद्र को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है।

विधायक राजेश शुक्ला ने किच्छा के युवाओं को दी एक और सौगात,

शाहनूर  रिपोर्ट किच्छा रुद्रपुर ऊधम सिंह नगर उत्तराखण्ड ।

किच्छा:- किच्छा के इतिहास में आज का दिन स्वर्णिम है क्योंकि इस पिछड़े हुए क्षेत्र में आज से ऑनलाइन मॉडल डिग्री कॉलेज (आदर्श राजकीय महाविद्यालय) में प्रवेश प्रारंभ हो चुका है तथा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत तथा उच्च शिक्षा मंत्री श्री धन सिंह रावत द्वारा स्वीकृत मॉडल डिग्री कॉलेज किच्छा के खुरपिया स्थित भूमि में निर्माणाधीन भवन के तैयार होने तक किच्छा मंडी समिति के पांच कक्षाओं में अस्थाई डिग्री कॉलेज संचालित होगा। उक्त जानकारी देते हुए विधायक राजेश शुक्ला ने बताया कि इस डिग्री कॉलेज के आज शुरू होने पर रुद्रपुर, हल्द्वानी व सितारगंज डिग्री कॉलेजों पर एडमिशन का दबाव कम हो जाएगा तथा किच्छा शांतिपुरी व किच्छा ग्रामीण (देहात) के दर्जनों इंटर कॉलेजों की छात्र-छात्राओं को अपना एक विषय में पढ़ाई पढ़ने का अवसर मिलेगा तथा विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों की छात्राएं जिनके अभिभावक के सामने रुद्रपुर अथवा हल्द्वानी भेजने की कठिनाई थी उसका समाधान निकलेगा। विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि कुमाऊ का यह पहला मॉडल डिग्री कॉलेज है तथा इसका संचालन राज्य सरकार करेगी एवं निर्माण भारत सरकार के द्वारा दिए गए धन से होगा इस हेतु लगभग 13 करोड रुपए केंद्र से अवमुक्त होकर राज्य सरकार को प्राप्त हो गया है। पहले चरण में कला संकाय, दूसरे में वाणिज्य संकाय तथा तीसरे चरण में विज्ञान संकाय के भवन 3 वर्षों में पूर्ण रूप से तैयार हो जाएंगे।

 विधायक राजेश शुक्ला ने बताया कि मार्च में इस महाविद्यालय के प्रथम चरण में कला विषय के लिए 13 पद शासनादेश संख्या xxiv(7)/2019-02 (घो0)2017 जारी हो गया जिसमें प्राचार्य, असिस्टेंट प्रोफेसर हिंदी, असिस्टेंट प्रोफेसर अंग्रेजी, असिस्टेंट प्रोफेसर समाजशास्त्र, असिस्टेंट प्रोफेसर इतिहास व असिस्टेंट प्रोफेसर राजनीतिक शास्त्र तथा असिस्टेंट प्रोफेसर अर्थशास्त्र एवं वरिष्ठ सहायक, कनिष्ठ सहायक, पुस्तकालय लिपिक, बुक लिफ्टर, अनुसेवक, चौकीदार के कुल 13 पदों का सृजन हो चुका है। पैनल के बाद कक्षाएं शुरू करने का कार्य ऑनलाइन ऐडमिशन कल से शुरू हो गया। श्री शुक्ला ने क्षेत्र के कक्षा 12 उत्तरीण करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उनसे ऑनलाइन आवेदन करने का अनुरोध किया है। विधायक शुक्ला ने कहा कि जो लोग मंत्री व मुख्यमंत्री रहते किच्छा के राजकीय हाईस्कूल को इंटर कॉलेज तक में उच्चीकृत नहीं करा पाए तथा वे आज किच्छा के विकास के अवरुद्ध हो जाने का झूठा प्रलाप करते हैं उन लोगों को विकास की कड़ी में नई उपलब्धि जोड़कर मेरा यह जवाब है, क्योंकि मैं अखबारों में रोज बयानबाजी की बजाय धरातल पर काम करने में यकीन रखता हूं।

रुद्रपुर और रामपुर छेत्र में जंगली हाथियों का आतंक लोग सहमे

अब तक दो  युवक को कुचल कर मार डाला और तीन को  करा अधमरा हालत नाजुक .

रिपोर्ट शाहनूर ब्योरों उत्तराखण्ड ब उत्तर प्रदेश 

रुद्रपुर। ताबड़तोड़ हवाई फायरिंग, ट्रैक्टर की तेज आवाज़े, लोगो ने हाथों में मशाले लेकर पूरी रात वन विभाग, पुलिस और स्थानीय लोग हाथियों को रुद्रपुर की आबादी में घुसने से रोकते रहे,

रुद्रपुर के रामपुर रोड पर सोनिया होटल के बराबर वाले खाली मैदान में हाथियों की दस्तक ने सभी के रौंगटे खड़े कर दिये, हाथियो ने दीवारे तोड़ी नुकसान के साथ हाथियो ने नैनीताल दिल्ली हाइवे पर जाने की काफी मशक्कत की लेकिन विभागीय और स्थानीय लोगो ने हाथियो को सफल नही होने दिया,
वही टीम का नेतृत्व करने के लिए एसपी देवेंद्र पिंचा, एसपी क्राइम प्रमोद कुमार, रुद्रपुर कोतवाल कैलाश भट्ट समेत वन विभाग के भी आला अधिकारी मौके पर थे,
वही एक युवक को सोनिया होटल के बराबर वाले खेत मे हाथियो ने कुचल कर मौत के मौत के घाट तक उतार दिया,

एक युवक ने हिम्मत कर ट्रैक्टर लेकर हाथियो के बीच घुसकर हाथियो को खदेड़ा, जिसमे ट्रैक्टर चालक पर कई बार हाथियो ने हमला भी किया लेकिन ट्रैक्टर हाथियो की चपेट में नही आया , हालांकि ट्रैक्टर हाथियो की टक्कर से क्षतिग्रहस्त जरूर हो हुआ,

लेकिन वन विभाग, पुलिस और स्थानीय लोगो ने हिम्मत करके रात 4 बजे तक जागकर हाथियो को रुद्रपुर की आबादी से खेड़ते हुए यूपी के जंगलों की और ले गए,

जहा से हाथियो ने यूपी के बिलासपुर के स्वर्गफार्म में एक युवक को कुचल दिया है और क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।

रुद्रपुर के सीमावर्ती गांव यूपी के करतारपुर से आगे हजरतपुर गांव में पहुंचा टस्कर हाथियों का जोड़ा।


लखीमपुर

https://youtu.be/sc-O52Ol3Yk *लाखीमपुर खीरी से तलहा हसन की रिपोर्ट*