Tuesday 25 June 2019

लखीमपुर शहर में नियमों को ताक पर रखकर हो रहा मार्केट का निर्माण, सम्बंधित विभाग बेखबर



विशाल विचार

मो. तलहा हसन

लखीमपुर


उत्तर प्रदेश के लखीमपुर शहर में पिछले कई वर्षों से लोगों द्वारा अपने मकानों में मार्केट बनवाने का कार्य ज़ोरशोर से चल रहा है परन्तु अधिकतर मार्केट जो बनाई जाती है, उन दुकानों को गैरकानूनी तरीके से चंद रुपयों को बचाने की नियत से सम्बंधित विभाग से नक्शा आदि बिना पास कराए बनवाया जा रहा है !


बताते चलें कि कुछ वर्ष पूर्व तक जहाँ मोहल्ला थरबरनगंज रिहाइश आबादी वाला क्षेत्र हुआ करता था.. अब व्यावसायिक क्षेत्र हो गया है, जहाँ लोग दुकानों को किराए पर उठा कर अच्छी खासी रकम वसूल करते हैं l थरबरनगंज क्षेत्र में शायद ही कोई मकान हो जहाँ नियमों को ताक पर रखकर  मार्केट का निर्माण नहीं कराया गया हो, जिस कारण वहाँ अतिक्रमण और पार्किंग की व्यवस्था नहीं हो पाने के कारण आए दिन जाम की समस्या बनी रहती है !


ऐसा नहीं है कि खुलेआम बनती मार्केट से सम्बंधित विभाग बेखबर है, क्योंकि मार्केट का निर्माण क्षेत्र में काफ़ी वर्षों से हो रहा है एवं कुछ मार्केट व मकान ऐसे बने हैं, जो भूकंप आने पर धराशायी हो सकते हैं परन्तु सम्बंधित विभाग के द्वारा कार्यवाही के नाम पर कुछ नहीं हुआ है ! अब देखने वाली बात यह है कि कुम्भकरणी नींद सोए हुए सम्बंधित विभाग की आँख खुलती है या यूँ ही खुलेआम नियमों को ताक पर रखकर मार्केट का निर्माण होता रहेगा !

करंट लगनें से युवक की मौत



विशाल विचार जिला ब्यूरो राजेन्द्र कुमार सोनी

 चित्रकूट-थाना राजापुर अन्तर्गत रुपौलिहा टोला निवासी व नगर के प्रमुख फुटवियार विक्रेता घनश्याम जायसवाल के इकलौते पुत्र आदित्य जायसवाल की करंट लगनें से मृत्यु हो गयी

आपको बता दें कि रोज की भांति आदित्य नहा धोकर घर के बाहर रखे कूलर में जैसे ही पानी डालनें के लिए हांथ लगाया करंट की वजह से चिपक गया मौके पर घर के कोई भी परिजन मौजूद नहीं थे जब परिवार वालों नें देखा तुरन्त ही कस्बे के प्राइवेट चिकित्सालय ले गये जहां पर डाक्टर नें उसे मृत घोषित कर दिया खबर लगते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया मृतक के पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है मृतक की उम्र लगभग 17 वर्ष थी खबर लगते ही पूरा कस्बा सांत्वना देनें मृतक के घर पहुंच गये।

मृतक आदित्य मृदु भाषी व सीधा लड़का था आदित्य की मौत पर पूरा मुहल्ला दुखी है मुहल्ले के बृजेश गुप्ता अनूप गुप्ता बड़कू चौरसिया मनोज द्विवेदी राजू चौरसिया नवनीत सोनी अशोक द्विवेदी सुनील मिश्रा आदि सैकडो़ नागरिक मृतक के घर पहुंच कर मृतक के पिता को सांत्वना दिया

Monday 24 June 2019

लखनऊ में सिटी के अंदर चल रहीं अवैध डेरियों के खिलाफ नगर निगम का अभियान शुरू, 19 जानवर जब्त




विशाल विचार संवाददाता आनन्दराज लोधी


लखनऊ। हाईकोर्ट की फटकार के बाद लखनऊ नगर निगम ने शहर में चल रहीं अवैध डेरियों के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है। कैसरबाग थाना क्षेत्र में तीन डेरियों हटाई गईं। तीनों डेरियों से 19 जानवर जब्त कर लिए गए।


आपको बता दें कि हाईकोर्ट के निर्देश के बाद अवैध डेरी संचालकों को 20 जून तक का समय दिया गया था। उनको शहर की सीमा से छोड़ने का निर्देश दिया गया था। इसके बाद अभियान चलाकर जानवरों को जब्त करने की चेतावनी दी गई थी। 21 जून से डेरियों के खिलाफ अभियान शुरू करने की तैयारी थी लेकिन पर्याप्त संख्या में पुलिस बल न मिलने के कारण अभियान शुरू नहीं हो पा रहा था। जिलाधिकारी के हस्तक्षेप के बार एसएसपी ने पुलिस बल मुहैया कराने का आदेश दिया। सोमवार को अभियान की शुरुआत कैसरबाग थाना क्षेत्र व उसके आसपास हुई। शाम लगभग तीन बजे बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ नगर निगम की टीम सुंदरबाग, फूलबाग, लालकुआं आदि क्षेत्रों में डेरियों को हटाना शुरू किया। तीन डेरियां संचालित मिली। रात लगभग 8.30 बजे तक चले अभियान में 19 जानवनों को जब्त कर लिया गया है। संयुक्त निदेशक डॉ. अरविंद कुमार राव ने बताया कि जब्त किए जानवरों को नीलाम किया जाएगा। एसएसपी ने हर दिन पर्याप्त संख्या में पुलिस बल मुहैया कराने का आश्वासन दिया है। लिहाजा अब सभी अवैध डेरियों को शहर की सीमा से बाहर करने तक अभियान जारी रहेगा।

पार्टी से निलंबित चैम्पियन...संकट में!! अस्पताल में भर्ती


ब्योरों रिपोर्ट शाहनूर  उत्तराखण्ड 

खबर उत्तराखण्ड से हैं की तीर्थयात्रा के लिए राजस्थान के पुष्कर गए भाजपा विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन चोटिल हो गए हैं। उनका 125 किलो वजनी शरीर भी फिसलने से उन्हें बाएं पैर में गंभीर चोट आईं और वह उपचार के लिए 22 जून को गाजियाबाद के यशोदा अस्पताल में भर्ती हो गए। डॉक्टर ने उन्हें तीन से पांच दिन आराम करने की सलाह दी है। चोट की वजह से उन्होंने विधानसभा सत्र में शामिल होने में असमर्थता जताई है। भाजपा विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने कार्यकारी संसदीय कार्य मंत्री मदन कौशिक को पत्र भेजकर अपने चोटिल होने की जानकारी दी।

Wednesday 19 June 2019

माधवगंजथानाध्यक्ष अमित सिंह भदौरिया को एसपी ने किया लाइन हाजिर




 विशाल विचार ब्लॉक संवाददाता अनुज सोनी


हरदोई।शोहदे से परेशान होकर किशोरी द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला,माधौगंज थानाध्यक्ष अमित सिंह भदौरिया लाइन हाजिर,एसपी आलोक प्रियदर्शी ने की कार्यवाई,कुरसठ चौकी इलाके में एक किशोरी ने कर ली थी आत्महत्या, छेड़छाड़ के मामले में तहरीर के बाद भी कार्यवाई के बजाए चौकी इंचार्ज ने कराया था समझौता,जिम्मेदार चौकी इंचार्ज कुरसठ पर अभी तक कोई कार्यवाई नही।

यात्रियों से भरा मिनी ट्रक इंदिरा नहर में गिरा, छह बच्चे लापता




विशाल विचार संवाददाता आनन्दराज लोधी


लखनऊ। उत्तर प्रदेश में लखनऊ-रायबरेली बॉर्डर पर गुरुवार सुबह यात्रियों से भरा मिनी ट्रक अनियंत्रित होकर इंदिरा नहर में जा गिरा। लोगों को बचाने के लिर राहत और बचाव का कार्य जारी है। 

बताया जा रहा है कि लखनऊ यात्रियों को ले जा रहा एक मिनी ट्रक गुरुवार सुबह इंदिरा नहर में अनियंत्रित होकर जा गिरा। मिनी ट्रक महिलाओं व बच्चों से भरा था। सूत्रों द्वारा बताया गया कि आधा दर्जन बच्चे नहर में लापता है। 6 बच्चों की नहर में तलाश के लिए एनडीआरएफ की टीम मौके पर मौजूद है। 


महिला, बच्चे और पुरुष समेत दर्जन भर लोग नवविवाहिता बेटी के ससुराल में समारोह में गए थे। यह घटना नगराम थाना क्षेत्र के समेसी गॉव के पास हुआ हादसा।

आबकारी विभाग व पुलिस को मिली बड़ी सफलता3 लोगों के पास से 71 शराब के पौवे बरामद




विशाल विचार जावेद अली ललितपुर 

जनपद ललितपुर में3 लोगों के पास से 71 शराब के पौवे बरामद हाल में प्रदेश में जहरीली शराब के पीने से कई लोगों ने अपनी जान गबायी हैं। जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह व पुलिस अधीक्षक कैप्टन मिर्जा मंजर बेग के निर्देश पर ग्राम नैनवारा पास एक ढाबा और न्यू ग्रीन हाइ-बे ढाबा पर महरौनी तहसील प्रशासन व आबकारी टीम ने संयुक्त रूप से दबिश दी। इस अभियान में उपजिलाधिकारी ज्ञानेश्वर प्रसाद, क्षेत्र अधिकारी श्री श्याम नारायण, आबकारी निरीक्षण गौरव मिश्रा, कोतवाली प्रभारी संजय शुक्ला मौजूद रहे। इस कार्यवाही में 3 लोगो के कब्जे से उत्तर प्रदेश निर्मित 71 पौवा लगभग 14 लीटर शराब बरामद की गयी। वही ग्राम कुम्हैड़ी में देशी शराब के ठेके पर जांच की गयी। पुलिस ने सुसंगत धाराओं में पकडे गये युवकों पर कानूनी कार्यवाही की हैं।

पीलीभीत जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में तहसील सदर का तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस हुआ सम्पन्न।



विशाल विचार ज़ाहिद अली क्राइम ब्यूरो पीलीभीत

                                      

पीलीभीत जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सोनकर की अध्यक्षता में तहसील सदर का तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस सम्पन्न हुआ। तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सोनकर ने जनता की समस्याओ को गम्भीरता से सुना और उनके निस्तारण के लिये सम्वंधित विभाग को  निर्देशित किया गया । किशन लाल  विधायक द्वारा आज दैवीय आपदा से पीड़ित मैकूलाल पुत्र प्यारे लाल उम्र 47 वर्ष निवासी ग्राम हिम्मत नगर उर्फ चिरैंदापुर की आंधी तूफान में पेड गिरने से दबकर मृत्यु होने के कारण श्रीमती सोमवती पत्नी  स्व0 मैकूलाल को रू0 चार लाख का चेक प्रदान कर आर्थिक सहायता की गई। तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस मे उन्होंने शिकायतकर्ताओं की शिकायतों का संज्ञान लेते हुए कहा कि अधिकारी अपनी-अपनी विभागीय शिकायतों का गुणवत्ता परक ढंग से निस्तारण करें, अधिकारी स्वयं शिकायतकर्ता की शिकायतों के निस्तारण हेतु मौका मुआइना अवश्य करें और शिकायतकर्ता सहित दोनों पक्षों को बुलाकर शिकायतों का निस्तारण कराना सुनिश्चित करें तथा सम्बन्धित पोर्टल पर अपलोड़ करें। राजस्व सम्बन्धी मामलों में जहां पर पुलिस प्रशासन की आवश्यकता हो तो वहां पुलिस को साथ लेकर मौके पर निस्तारण कराया जाये। तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर उज्जवला योजना, सौभाग्य योजना के स्टाल भी लगाये गये। तहसील समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक  मनोज कुमार, मुख्य विकास अधिकारी  रमेश चन्द्र पाण्डेय, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 सीमा अग्रवाल, परियोजना निदेशक  अनिल कुमार, डीसी मनरेगा  मृणाल सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक  संत प्रकाश एवं उप जिलाधिकारी सदर व खण्ड विकास अधिकारी, तहसीलदार सदर सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे

तहसील अमरिया में अपर जिला अधिकारी देवेंद्र सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ ।अपर जिला अधिकारी ने ण शिकायतों को सुना तथा समस्याओं से संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के लिए आदेशित किया।कुछ समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।समाधान दिवस में उप जिला अधिकारी अमरिया रामदास सिंह तहसीलदार संतोष सिंह ,नायव तहसीलदार शेर बहादुर सिंह,खंड विकास अधिकारी अमरिया पीएन द्विवेदी तथा पुलिस विभाग स्वास्थ्य विभाग आदि के अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में 86 जोड़ो की सम्पन्न हुई शादी



विशाल विचार संवाददाता..... अमित माँझी अम्बेडकर नगर


मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित विकासखंड रामनगर ब्लॉक परिसर में  खण्ड विकाश अधिकारी मोहम्मद आरिफ की अध्यक्षता में समपन्न हुआ साथ में व्यवस्थापक दिनेश चंद्र द्विवेदी, संचालन जितेंद्र कुमार पांडे एवं मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक त्रिवेणी राम की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।जिसमें 86 जोड़ों की शादी सफलता पूर्वक कराई गई।इस मौके पर भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष प्रेमशीला यादव,युवा भाजपा नेता नरेंद्र यादव,विनय पांडेय,भगवान पांडेय,बलिराम ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि,आनंद जायसवाल, अंम्बिका जायसवाल, एडीओ पंचायत रमाकांत मिश्रा,ए डीओ(आईएसबी)हरिश्चंद्र कौशिक, ग्राम प्रधान लोरिक,राजाराम चौहान,ओम प्रकाश चौहान,सुनील यादव प्रधानसंघ अध्यक्ष,बृजेश वर्मा आदि लोग उपस्थित रहे। इस मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में हिंदू 78जोड़ें,मुस्लिम 8 जोड़े,सब मिलाकर 86 जोड़ी शादियां सम्पन्न हुईं।इनमें से अतिरिक्त 12 शादियां करा दी गई हैं जिनका सामान में बाद में दिया जाएगा।



विशाल-विचार रामबहादुर निषाद ब्यूरो प्रमुख फ़तेहपुर


फ़तेहपुर जनपद में आये दिन हो रहे रोडबेज परिसर हाइवे व रेलवे स्टेशन में चोरी व टप्पेबाजी की घटना के रोकथाम हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक फतेहपुर के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल पर्वेक्षण में अपराध की रोकथाम हेतु जनपद में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक थरियांव मय टीम के द्वारा आज दिनांक 19.06.19 को जरिये मुखबीर सूचाना मिली कि खागा हाइवे पर भरतपुर मोढ़ के पास से टप्पेबाजों व चोरों का एक बड़ा गिरोह  मौजूद है इस सूचाना पर प्रभारी निरीक्षक थरियांव मय टीम के द्वारा दविश दी गयी तो मौके से 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। जिनके पास से बिभिन्न थाना में घटित घटना से सम्बन्धित चोरी व टप्पेबाजी के आभूषण, नकदी, नजायज असलहा व एक मोटर साइकिल व घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन बरामद हुआ । थाना थरियांव पर अभियुक्तो के विरुद्ध मु0अ0स0 148/19 धारा 41/411/413 भादवि व मु0अ0स0 149/150/19 धारा  3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया। 

उपरोक्त  गिरोह के विरुद्ध  थाना खागा में मु0अ0स0 245/19 धारा 379 भादवि  , थाना कोतवाली में मु0अ0स0 234/257/380/19 धारा 379 भादवि,  जीआरपी में मु0अ0स0 10/13/14/19 धारा 380 भादवि  व थाना थरियांव में मु0अ0स0 147/19 धारा 379/420 भादवि पंजीकृत है। उपरोक्त गिरोह का सरगना अली हसन है जो पुर्व में थाना कोतवाली फतेहपुर के मु0अ0स0 285/18 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट में अभियुक्त रहा ।

गिरफ्तार अभियुक्त –

1. अली हसन पुत्र मेहदी हसन नि0 हमीदाबाद थाना बिलासपुर जनपद रामपुर ।

2. पप्पू पुत्र मोहेबअली नि0 उपरोक्त 

3. वाहिद पुत्र बुद्धा निवासी उपरोक्त 

4. अलवर फारुकी पुत्र स्व0 जमाल अहमद फारुकी नि0 कटरा अब्दुल गनी थाना कोतवाली ,फतेहपुर ।

5. मो0 आशिफ पुत्र सैयद अहमद नि0 चौक सदर थाना कोतवाली फतेहपुर ।

*फरार अभियुक्त* 1. महबूब पुत्र आरिफ नि0ग्राम सुपा थाना मलवां फतेहपुर 2. याशिन पुत्र आमिन नि0 उपरोक्त 3.सुफियान पुत्र अनवर अली नि0 ज्वाला गंज घोसियाना थाना कोतवाली फतेहपुर ।

*बरामदगीः—*

1. सोने के आभूषण कुल 41.75 ग्राम   2. चांदी के आभुषण कुल 1.778 ग्राम   3. 01 अदद  तमंचा व 02 अदद जिन्दा कारतूस 303 बोर   4. 01 अदद तमंचा 02 जिन्दा कारतूस 12 बोर  5. 01 अदद मो0 सा0 पल्सर UP 71 Y 3224   6. नगद रु0 95000  7. 06 अदद घटना में प्रयुक्त मोबाइल ।

*गिरफ्तार करने वाली टीमः—*

1. प्रभारी निरीक्षक श्री संतोष कुमार शर्मा 

2. निरीक्षक श्री अमित पाण्डेय 

3. उ0नि0 श्री धीरेन्द्र सिंह

4. हे0 का0 राजेश सिंह 

5. हे0 का0 रामबाबू यादव 

6. का0 शिवेन्द्र सिंह 

7. का0 मनोज कुमार 

8. का0 जुनैद खां    

9. का0 विपिन मिश्रा 

10. का0 रवि शंकर द्धिवेदी

स्वच्छता अभियान में गन्दगी की शिकायतो की भेट चढा मुख्य सचिव कि निरीक्षण



विशाल विचार रामबहादुर निषाद ब्यूरो प्रमुख फ़तेहपुर


फतेहपुर जनपद मे आये शासन से नामित नोडल अधिकारी आलोक कुमार का दो दिवसीय कार्यक्रम पर  सबसे पहले तेलियानी विकास खण्ड के ढोडियाही गांव का निरीक्षण हुआ। जहाँ से शिकायतो की झडी लग गई और पिछले तीन दिनो में ही गांव को दुल्हन की तरीकें सजाने मे फतेहपुर जनपद के अधिकारी और कर्मचारी लग गये ,जिसमे रातो रात वाल पेन्टिंग, गर्भवती महिलाओं को आयरन सीरफ, टूटे बिजली के खम्भे पर सुबह से ही गांव की गलियो मे चूना और सफाईकर्मी लग गये ,इसमे भी सबसे चौकानै की बात तो तब सामने आयी जब गाँव मे ही दूसरे गाँव के कूडेदान को रखकर काम चलाया गया जो कि आप साफ-साफ वीडियो और फोटो मे देखा जा सकता है तथा सरसरी तौर पर जनपद का पूरा अमला सब कुछ दुरूस्त बताते हुये अपनी इतिश्रि कर ली। जनपद के अन्य विकाशखण्ड के ग्रामपंचायतो में स्वच्छ भारत अभियान की अगर कायदे से जांच कर ली जाय तो शायद निष्कर्ष निकले।

दैनिक विशाल विचार समाचार पत्र

सासनी रोटरी ने दिया सासनी को मिनी बस स्टैंड




   विशाल विचार दैनिक अखबार जितेंद्र कुमार हाथरस                                    

हाथरस* : सासनी हम एक बार यदि कोशिश करें तो किसी भी क्षेत्र में कोई भी मंजिल ऐसी नहीं है जिसे हासिल न किया जा सके। रोटरी क्लब के पदाधिकारी और सदस्य ठहर संभव सामाजिक कार्यों में मुस्तैदी से जुडे है। समाज के प्रति प्रत्येक व्यक्ति को आगे आना चाहिए। रोटरी क्लब ऐसा क्लब है, जिसने दुनियां से पोलियो जैसी घातक बीमारी को जड से उखाड फेंकने का बीडा उठाया और उसमें सफला हासिल की। इसके अलावा वह सामाजिक क्षेत्र में कार्र कराती रहती है। मजलूमों और असहायों का क्षे.त्र हो या शिक्षा का क्षेत्र हो रोटरी क्लब सभी जगहों पर कार्र कराने में तत्पर है।

यह विचार रोटरी क्लब सासनी द्वारा बारिश धूप गर्मी में यात्रियों को होने वाली परेशानी से बचाने के लिए रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3110 से प्राप्त ग्रांट से कोतवाली चौराहे पर लगाए गये एक टिन शेड बस स्टॉप का लोकार्पण करते हुए रोटरी क्लब ऑफ सासनी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अरुण जैन, पी.डी. जी. डॉ एस. के. राजू , डी.जी. एन. डी. मुकेश सिंघल अध्यक्ष विमल वार्ष्णेय ने संयुक्त रूप से प्रकट किए। रोटरी सिटी के अध्यक्ष कमलकांत वार्ष्णेय द्वारा द्वारा आरओ वाटर कूलर भी लगवाया जिससे यात्रियों को शीतल जल मिल सके। जिसका लोकार्पण भी अलीगढ़ सिटी के सदस्यों, राहुल वर्मा, तरुण सक्सेना, अम्बरीश गर्ग आदि द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस दौरान क्लब अध्यक्ष विमल वार्ष्णेय, सचिव डॉ साकेत गुप्ता प्रभारी निरीक्षक शैलेन्द्र सिंह, सासनी चेयरमैन लालता प्रसाद , ग्राम विजहारी प्रधान ब्रजेश कुमार सेंगर, विपुल लुहाडया, डॉ विकास सिंह, यश लुहाडया, सुशील गुप्ता, निर्देश चंद्र वार्ष्णेय, अखिल गुप्ता, दिनेश गुप्ता, मदन मोहन वार्ष्णेय, रामबाबूलाल वर्मा, पुनीत अग्रवाल, अंकित गर्ग, राजीव सिंघल, दिलीप अग्रवाल, उत्तम वार्ष्णेय, शिवम अग्रवाल और अम्बुज जैन आदि सदस्य मौजूद रहे।

लखीमपुर

https://youtu.be/sc-O52Ol3Yk *लाखीमपुर खीरी से तलहा हसन की रिपोर्ट*