नैनीताल में हाल ही में जितेंद्र तोमक्याल यु ट्यूब चैनल से आये हुए कुछ गीतों की शूटिंग सम्पन्न हुई जिसमें है सयाली हे रंगीली स्याली,
नानी कांछि और जेठ बैशाख मैना, गीत प्रमुख है और इन सभी गीतों की शूटिंग अलग अलग स्थानों पर की गई है है स्याली रंगीली स्याली गीत में मुख्य अभिनेता गोविंद तिरुवा और अभिनेत्री रीतिका दानू हैँ और आवाज दिया है सुमित मनराल ने साथ ही नानी कांछि गीत में मुख्य अभिनेता नीरज गैलकोटी तथा अभिनेत्री रीतिका दानू है और आवाज दिया है नरेश ओहरा ने और जेठ बैसाख मैना गीत में मुख्य अभिनेता नवीन कापड़ी तथा सुमन है जिस गीत को गाया है लोकगायक जितेंद्र तोमक्याल ने
निर्माता जितेंद्र तोमक्याल ने बताया कि जल्दी ही ये गीत बाजार मे आ जाएंगे
No comments:
Post a Comment