Wednesday, 3 July 2019

दर्जनों पुलिस कर्मियों के हुए तबादले ऊधम सिंह नगर में

रिपोर्ट - (शाह नूर - 8630794666)ऊधम सिंह नगर उत्तराखण्ड 



एसएसपी वरिंदरजीत सिंह ने जनपद के दर्जनों पुलिसकर्मियों के तबादले कर दिये। चंदन सिंह को पुलिस लाइन से दिनेशपुर, गुरूप्रसाद शर्मा को आईटीआई से काशीपुर, हरीश चंद खाती को काशीपुर से आईटीआई, अशोक रावत को पुलिस लाइन से ट्रांजिट कैंप, मदन सिंह को रूद्रपुर से जसपुर, उमेश तोमक्याल को केलाखेड़ा से आईटीआई, मनमोहन सिंह को नानकमत्ता से पंतनगर, मनीष को सीपीयू रूद्रपुर से सीपीयू काशीपुर, जितेंद्र सिंह को सीपीयू काशीपुर से सीपीयू रूद्रपुर, देवेंद्र सिंह को दिनेशपुर से झनकैया,सुभाष जोशी को सितारगंज से जसपुर, हरीश सिंह को गदरपुर से रूद्रपुर, पूजा को काशीपुर से रूद्रपुर, किरन रावत को रूद्रपुर से कुण्डा, पुष्पा कुंवर को नानकमत्ता से खटीमा, पुष्पा बजेठा को ट्रांजिट कैंप से रूद्रपुर, ममता आर्य को आईटीआई से काशीपुर, धनादेवी को कुण्डा से काशीपुर, ललित बिष्ट को पंतनगर से रूद्रपुर, प्रभात चैधरी को झनकैया से ट्रांजिट कैंप, अजय कुमार को चुनाव सेल से सीओ कार्यालय रूद्रपुर, देवेंद्र सिंह को कुण्डा से डीसीआरबी, विमला टम्टा को पंतनगर, आरती आर्या को ट्रांजिट कैंप, शबाना खान को गदरपुर, नवीन रजवार को खटीमा, कैलाश चंद को आईटीआई, दीपक जलाल को कुण्डा, वीरेंद्र कुमार को पंतनगर, यशपाल मेहरा को रूद्रपुर, गौरव फुलारा को झनकैया, राजकुमार को जसपुर, प्रमोद, दीपक को गदरपुर, नरेश चंद को नानकमत्ता, फुरकान हुसैन को सीओ कार्यालय काशीपुर, विमला देवी को पुलिस लाइन सेे दिनेशपुर और नीमा भट्ट को पुलिस लाइन से डे हवालात भेजा गया।

No comments:

Post a Comment

लखीमपुर

https://youtu.be/sc-O52Ol3Yk *लाखीमपुर खीरी से तलहा हसन की रिपोर्ट*