Friday, 5 July 2019

अराजक तत्वों में भय उत्पन्न करने के लिए रोड मार्ग जारी







विशाल विचार विकास शुक्ला की रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश के जनपद लखीमपुर खीरी के सदर कोतवाली के कोतवाल फतेह बहादुर सिंह रोज की भांति आज भी रोड मार्च करते हुए लखीमपुर खीरी के मेन चौराहे व रोडो का रोड मार्च करते हुए सदर कोतवाली के कोतवाल ने कहा कि मेरा उद्देश्य कोतवाली क्षेत्र में अपराध कम हो भयमुक्त जनता हो जनपद में तैनात महिला कप्तान के पद चिन्हों पर चलने वाले कोतवाली फतेह बहादुर  बहादुर सिंह अपनी अलग पहचान बना ली है आपको बता दें जनपद में तैनात तेज तर्रार पुलिस अधीक्षक पूनम आदेशों का पालन करते जनपद के समस्त पुलिस थानों के पुलिस नजर आ रही है उसे जनपद के सदर कोतवाली में तैनात कोतवाल फतेह बहादुर सिंह अपनी अलग पहचान बना ली है फतेह बहादुर सिंह का रोड मार्च देखकर सभी कोतवाल शर्मिंदा होकर फतेह बहादुर सिंह के जैसा रोड मार्च करना चाह रहे हैं लेकिन आपको बता दें सुर्खियों में रहने वाले फतेह बहादुर सिंह सदर कोतवाली के कोतवाल अपनी एक अलग पहचान बना ली है सदर कोतवाली के कोतवाल कम से कम 10 किलोमीटर का पैदल मार्च करते हैं इसी बात को देखकर जनता उनसे काफी उम्मीद लगाए हुए बैठी है सदर कोतवाली कोतवाल की प्रशंसा जितनी की जाए उतनी कम है

No comments:

Post a Comment

लखीमपुर

https://youtu.be/sc-O52Ol3Yk *लाखीमपुर खीरी से तलहा हसन की रिपोर्ट*