रिपोर्टर:विशाल विचार मनोज काण्डपाल।
सितारगंज—ग्राम मटीहा में क्रशर के गोदाम में पकड़े गये अवैध राशन के बड़े मामले में लिप्त कई और लोगों की गर्दन फंस सकती हैं। इस मामले में मुकदमा दर्ज होने के बाद भी अभी तक किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई। मामले की विवेचना कर रहे नानकमत्ता के थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट ने कहा कि प्रकरण में और भी नाम सामने आ रहे हैं। दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा।
इस बीच मामले में साफ-साफ फंस रहे लोगों ने बचने के लिए कई हथकंडे अपनाने शुरू कर दिये हैं, लेकिन सूत्रों का कहना है कि यह मामला देहरादून तक पहुंच चुका है, इसलिए अब कोई हथकंडा काम नहीं आयेगा। उल्लेखनीय है कि गुरूवार की रात उपजिलाधिकारी मनीष बिष्ट, तहसीलदार सतीश चंद्र व पूर्ति निरीक्षक लीना धामी ने मटीहा स्थित क्रशर के गोदाम में छापा मारकर अवैध रूप से भंडारित किया गया 920 कट्टा राशन पकड़ा था। गोदाम को सील कर दिया गया था। छापे के दौरान एक वाहन को भी कब्जे में ले लिया गया। पकड़ा गया राशन सरकारी सस्ते गल्ले का था।
इस मामले में डीएम के आदेश पर जिला पूर्ति अधिकारी श्याम आर्य ने थाना नानकमत्ता में एसएमआई, सितारगंज निवासी पंकज कुमार व नानकमत्ता के बिट्टू व अज्ञात केंटर चालक के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3/7 के तहत मुकदमा दर्ज करा दिया था। शनिवार को उप क्षेत्रीय विपणन अधिकारी वेद प्रकाश घुलिया व किच्छा के एसएमआई अतुल त्रिपाठी आदि ने एसएमआई कार्यालय के कागजात खंगाले। बाद में कागजातों को कब्जे में ले लिया गया। टीम ने एसएमआई के गोदामों का निरीक्षण भी किया। मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस भी इस मामले की गहनता से जांच कर रही हैं।
No comments:
Post a Comment