शाहनूर रुद्रपुर ऊधम सिंह नगर उत्तराखण्ड
ARTO संदीप सैनी ने 30 गाड़ियों के चालान काटे और ट्राफिक पोलीस ने भी 14 चालान काटे जिसमे सारे 44 चालान कटे जिसमे 12 सिज कर दिया और उचाई ज्यादा और एक रॉंग ड्राइविंग और 5 फिटनेस खत्म और बिना नंबर कि स्कूल बेन उत्तराखण्ड CPU पुलिस लगातार चला रही है वाहन चैकिग अभियान।वाहन चेंकिग अभियान में हेलमेट न होने, नाबालिक द्वारा वाहन चलाने पर व ट्रैक्टर ट्रालियों,डंपरों आदि गाड़ियों पर रिफ्लेक्टर न लगे होने पर काटे जा रहे चालान।जिससे रोके जा सके सड़क एक्सीडेंट।
No comments:
Post a Comment