शाहनूर रिपोर्ट किच्छा रुद्रपुर ऊधम सिंह नगर उत्तराखण्ड ।
किच्छा:- किच्छा के इतिहास में आज का दिन स्वर्णिम है क्योंकि इस पिछड़े हुए क्षेत्र में आज से ऑनलाइन मॉडल डिग्री कॉलेज (आदर्श राजकीय महाविद्यालय) में प्रवेश प्रारंभ हो चुका है तथा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत तथा उच्च शिक्षा मंत्री श्री धन सिंह रावत द्वारा स्वीकृत मॉडल डिग्री कॉलेज किच्छा के खुरपिया स्थित भूमि में निर्माणाधीन भवन के तैयार होने तक किच्छा मंडी समिति के पांच कक्षाओं में अस्थाई डिग्री कॉलेज संचालित होगा। उक्त जानकारी देते हुए विधायक राजेश शुक्ला ने बताया कि इस डिग्री कॉलेज के आज शुरू होने पर रुद्रपुर, हल्द्वानी व सितारगंज डिग्री कॉलेजों पर एडमिशन का दबाव कम हो जाएगा तथा किच्छा शांतिपुरी व किच्छा ग्रामीण (देहात) के दर्जनों इंटर कॉलेजों की छात्र-छात्राओं को अपना एक विषय में पढ़ाई पढ़ने का अवसर मिलेगा तथा विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों की छात्राएं जिनके अभिभावक के सामने रुद्रपुर अथवा हल्द्वानी भेजने की कठिनाई थी उसका समाधान निकलेगा। विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि कुमाऊ का यह पहला मॉडल डिग्री कॉलेज है तथा इसका संचालन राज्य सरकार करेगी एवं निर्माण भारत सरकार के द्वारा दिए गए धन से होगा इस हेतु लगभग 13 करोड रुपए केंद्र से अवमुक्त होकर राज्य सरकार को प्राप्त हो गया है। पहले चरण में कला संकाय, दूसरे में वाणिज्य संकाय तथा तीसरे चरण में विज्ञान संकाय के भवन 3 वर्षों में पूर्ण रूप से तैयार हो जाएंगे।
विधायक राजेश शुक्ला ने बताया कि मार्च में इस महाविद्यालय के प्रथम चरण में कला विषय के लिए 13 पद शासनादेश संख्या xxiv(7)/2019-02 (घो0)2017 जारी हो गया जिसमें प्राचार्य, असिस्टेंट प्रोफेसर हिंदी, असिस्टेंट प्रोफेसर अंग्रेजी, असिस्टेंट प्रोफेसर समाजशास्त्र, असिस्टेंट प्रोफेसर इतिहास व असिस्टेंट प्रोफेसर राजनीतिक शास्त्र तथा असिस्टेंट प्रोफेसर अर्थशास्त्र एवं वरिष्ठ सहायक, कनिष्ठ सहायक, पुस्तकालय लिपिक, बुक लिफ्टर, अनुसेवक, चौकीदार के कुल 13 पदों का सृजन हो चुका है। पैनल के बाद कक्षाएं शुरू करने का कार्य ऑनलाइन ऐडमिशन कल से शुरू हो गया। श्री शुक्ला ने क्षेत्र के कक्षा 12 उत्तरीण करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उनसे ऑनलाइन आवेदन करने का अनुरोध किया है। विधायक शुक्ला ने कहा कि जो लोग मंत्री व मुख्यमंत्री रहते किच्छा के राजकीय हाईस्कूल को इंटर कॉलेज तक में उच्चीकृत नहीं करा पाए तथा वे आज किच्छा के विकास के अवरुद्ध हो जाने का झूठा प्रलाप करते हैं उन लोगों को विकास की कड़ी में नई उपलब्धि जोड़कर मेरा यह जवाब है, क्योंकि मैं अखबारों में रोज बयानबाजी की बजाय धरातल पर काम करने में यकीन रखता हूं।
No comments:
Post a Comment