Monday, 29 July 2019
राशन प्रकरण : अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं, बचने को तमाम हथकंडे अपना रहे हैं आरोपी व जांच में सामने आ रहे राशन माफिया।
Saturday, 27 July 2019
जाति-धर्म की दीवारें तोड़कर इन नेताओं ने की लव मैरिज, जानिए कैसे आगे बढ़ी इनकी Love Story
जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला की लव स्टोरी भी काफी चर्चाओं में रही। उनकी लवस्टोरी दिल्ली की ओबेराय होटल से शुरु हुई थी। क्योंकि जिस वक्त वो पायल से मिले थे तब वे भी वहीं काम किया करती थी। इसी बीच दोनों की एक दूसरे से नजदीकियां बढ़ीं। 1994 में दोनों ने धार्मिक बंधनों को तोड़कर शादी कर ली थी। इस कपल के 2 बेटे, जाहिर और जमीर हैं जो दिल्ली में रहते हैं। पायल दिल्ली में अपना ट्रांसपोर्ट का बिजनेस चलाती हैं। हालांकि 17 साल बाद दोनों का तलाक हो गया। कहा जाता है कि दोनों की शादी को लेकर कश्मीरी पंडित नाराज थे, जिस वजह से पायल वहां बहुत कम रह पाती थीं। सिख परिवार से ताल्लुख रखने वाली पायल के पिता मेजर जनरल रामनाथ सेना से रिटायर्ड हैं।
कांग्रेस के नेता मनीष तिवारी भी इस लिस्ट में शामिल हैं। उन्होंने ने नाजनीन सफा से शादी की है। नाजनीन सफा पारसी धर्म से आती हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक 1989 में जब मनीष NSUI के प्रेसीडेंट थे तब नाजनीन मुंबई में वीमेन विंग की प्रेसीडेंट थी। इसके बाद नाजनीन ने मुंबई यूनिवर्सिटी से इकॉनोमिक्स में मास्टर किया और बाद में एयर इंडिया के साथ काम करने लगीं। इन्ही दिनों मनीष लॉ की पढ़ाई कर रहे थे। दोनों की कई मुलाकातें मुंबई और दिल्ली में हुई। 1996 में दोनों ने शादी की। दोनों की एक बेटी है इनेका तिवारी।
Friday, 26 July 2019
फ्री फायर और PUB-G मोबाइल गेम खेलते-खेलते गायब हो गए पांच बच्चे, दिल्ली में मिले
Wednesday, 17 July 2019
हरेला पर्व पर सरकारी स्कूलों में छुट्टी न होने पर क्षेत्रवासियों में आक्रोश,
Monday, 15 July 2019
रुद्रपुर -पुलिसवाले की बीबी कराती है देहव्यापार, लापता किशोरी की बरामदगी से खुले राज
पुलिस के अनुसार संजयनगर खेड़ा की एक किशोरी चार दिन पहले घर से गायब हो गई थी। जिसके बाद परिजनों ने गुमशुदगी की तहरीर पुलिस को दी। और गणेश गार्डेन तीनपानी डाम निवासी पुलिस कर्मी राजेश की पत्नी पिकी और ट्रांजिट कैंप निवासी दीपा पर अपनी पुत्री को गायब करने का आरोप लगाया। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। शनिवार को गणेश गार्डन में पुलिस कर्मी के घर में पुलिस ने दबिश दी तो वहां से किशोरी को बरामद किया। इस दौरान पुलिस ने पुलिस कर्मी की पत्नी पिकी को गिरफ्तार कर लिया। बाद में पुलिस ने किशोरी का मेडिकल कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
पुलिस कर्मी की पत्नी गिरफ्तार
पुलिस के अनुसार संजयनगर खेड़ा की एक किशोरी चार दिन पहले घर से गायब हो गई थी। जिसके बाद परिजनों ने गुमशुदगी की तहरीर पुलिस को दी। और गणेश गार्डेन तीनपानी डाम निवासी पुलिस कर्मी राजेश की पत्नी पिकी और ट्रांजिट कैंप निवासी दीपा पर अपनी पुत्री को गायब करने का आरोप लगाया। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। शनिवार को गणेश गार्डन में पुलिस कर्मी के घर में पुलिस ने दबिश दी तो वहां से किशोरी को बरामद किया। इस दौरान पुलिस ने पुलिस कर्मी की पत्नी पिकी को गिरफ्तार कर लिया। बाद में पुलिस ने किशोरी का मेडिकल कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
एसओजी की टीम ने पकड़ी ब्रांडेड सीमेंट के फर्जी कंपनी
Wednesday, 10 July 2019
बाबा भक्तों की सुखद यात्रा की कामना करता हैं विशाल बिचार समाचार
Tuesday, 9 July 2019
चोटी कटवा का आतंक बरक़रार, रुद्रपुर में महिला हुई शिकार
दिल्ली के स्टंटबाज़ कर रहे थे स्टंट, तभी ऐसा क्या घटाना घटी
Sunday, 7 July 2019
लखनऊ से दिल्ली जा रही डबलडेकर बस खाई में गिरी।
Friday, 5 July 2019
Thursday, 4 July 2019
रुद्रपुर के इन्द्रा चौक पर चला चेकिंग अभियान
नैनीताल में हुई पहाड़ी गीतों की शूटिंग
राहुल गांधी के बाद हरदा ने दिया इस्तीफा
लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की हार एवं संगठनात्मक कमजोरी के लिए हम पदाधिकारीगण उत्तरदायी है।
असम में पार्टी द्वारा अपेक्षित स्तर का प्रदर्शन न कर पाने के लिए प्रभारी के रूप में मैं उत्तरदायी हूँ। मैंने अपनी कमी को स्वीकारते हुए अपने महामंत्री के पद से पूर्व में ही त्यागपत्र दे दिया है। पार्टी के लिए समर्पित भाव से काम करने के लिए मेरी स्थिति के लोगों के लिए पद आवश्यक नहीं है मगर प्रेरणा देने वाला नेता आवश्यक है। प्रेरणा देने की क्षमता केवल श्री Rahul Gandhi जी में है, उनके हाथ में बागडोर रहे तो यह संभव है कि हम 2022 में राज्यों में हो रहे चुनाव में वर्तमान स्थिति को बदल सकते है और 2024 में Bharatiya Janata Party (BJP) और श्री Narendra Modi को परास्त कर सकते है इसलिए लोकतांत्रिक शक्तियाँ व सभी कांग्रेसजन श्री राहुल जी को कांग्रेस अध्यक्ष पद पर देखना चाहते है
Wednesday, 3 July 2019
9 घंटे तक सन्नाटे में रहा 'सोशल मीडिया', Facebook और WhatsApp रहे डाउन
दर्जनों पुलिस कर्मियों के हुए तबादले ऊधम सिंह नगर में
Tuesday, 2 July 2019
12घंटे में लाखों की लूट का खुलासा
विधायक राजेश शुक्ला ने किच्छा के युवाओं को दी एक और सौगात,
शाहनूर रिपोर्ट किच्छा रुद्रपुर ऊधम सिंह नगर उत्तराखण्ड ।
किच्छा:- किच्छा के इतिहास में आज का दिन स्वर्णिम है क्योंकि इस पिछड़े हुए क्षेत्र में आज से ऑनलाइन मॉडल डिग्री कॉलेज (आदर्श राजकीय महाविद्यालय) में प्रवेश प्रारंभ हो चुका है तथा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत तथा उच्च शिक्षा मंत्री श्री धन सिंह रावत द्वारा स्वीकृत मॉडल डिग्री कॉलेज किच्छा के खुरपिया स्थित भूमि में निर्माणाधीन भवन के तैयार होने तक किच्छा मंडी समिति के पांच कक्षाओं में अस्थाई डिग्री कॉलेज संचालित होगा। उक्त जानकारी देते हुए विधायक राजेश शुक्ला ने बताया कि इस डिग्री कॉलेज के आज शुरू होने पर रुद्रपुर, हल्द्वानी व सितारगंज डिग्री कॉलेजों पर एडमिशन का दबाव कम हो जाएगा तथा किच्छा शांतिपुरी व किच्छा ग्रामीण (देहात) के दर्जनों इंटर कॉलेजों की छात्र-छात्राओं को अपना एक विषय में पढ़ाई पढ़ने का अवसर मिलेगा तथा विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों की छात्राएं जिनके अभिभावक के सामने रुद्रपुर अथवा हल्द्वानी भेजने की कठिनाई थी उसका समाधान निकलेगा। विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि कुमाऊ का यह पहला मॉडल डिग्री कॉलेज है तथा इसका संचालन राज्य सरकार करेगी एवं निर्माण भारत सरकार के द्वारा दिए गए धन से होगा इस हेतु लगभग 13 करोड रुपए केंद्र से अवमुक्त होकर राज्य सरकार को प्राप्त हो गया है। पहले चरण में कला संकाय, दूसरे में वाणिज्य संकाय तथा तीसरे चरण में विज्ञान संकाय के भवन 3 वर्षों में पूर्ण रूप से तैयार हो जाएंगे।
विधायक राजेश शुक्ला ने बताया कि मार्च में इस महाविद्यालय के प्रथम चरण में कला विषय के लिए 13 पद शासनादेश संख्या xxiv(7)/2019-02 (घो0)2017 जारी हो गया जिसमें प्राचार्य, असिस्टेंट प्रोफेसर हिंदी, असिस्टेंट प्रोफेसर अंग्रेजी, असिस्टेंट प्रोफेसर समाजशास्त्र, असिस्टेंट प्रोफेसर इतिहास व असिस्टेंट प्रोफेसर राजनीतिक शास्त्र तथा असिस्टेंट प्रोफेसर अर्थशास्त्र एवं वरिष्ठ सहायक, कनिष्ठ सहायक, पुस्तकालय लिपिक, बुक लिफ्टर, अनुसेवक, चौकीदार के कुल 13 पदों का सृजन हो चुका है। पैनल के बाद कक्षाएं शुरू करने का कार्य ऑनलाइन ऐडमिशन कल से शुरू हो गया। श्री शुक्ला ने क्षेत्र के कक्षा 12 उत्तरीण करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उनसे ऑनलाइन आवेदन करने का अनुरोध किया है। विधायक शुक्ला ने कहा कि जो लोग मंत्री व मुख्यमंत्री रहते किच्छा के राजकीय हाईस्कूल को इंटर कॉलेज तक में उच्चीकृत नहीं करा पाए तथा वे आज किच्छा के विकास के अवरुद्ध हो जाने का झूठा प्रलाप करते हैं उन लोगों को विकास की कड़ी में नई उपलब्धि जोड़कर मेरा यह जवाब है, क्योंकि मैं अखबारों में रोज बयानबाजी की बजाय धरातल पर काम करने में यकीन रखता हूं।
रुद्रपुर और रामपुर छेत्र में जंगली हाथियों का आतंक लोग सहमे
वही टीम का नेतृत्व करने के लिए एसपी देवेंद्र पिंचा, एसपी क्राइम प्रमोद कुमार, रुद्रपुर कोतवाल कैलाश भट्ट समेत वन विभाग के भी आला अधिकारी मौके पर थे,
एक युवक ने हिम्मत कर ट्रैक्टर लेकर हाथियो के बीच घुसकर हाथियो को खदेड़ा, जिसमे ट्रैक्टर चालक पर कई बार हाथियो ने हमला भी किया लेकिन ट्रैक्टर हाथियो की चपेट में नही आया , हालांकि ट्रैक्टर हाथियो की टक्कर से क्षतिग्रहस्त जरूर हो हुआ,
लेकिन वन विभाग, पुलिस और स्थानीय लोगो ने हिम्मत करके रात 4 बजे तक जागकर हाथियो को रुद्रपुर की आबादी से खेड़ते हुए यूपी के जंगलों की और ले गए,
जहा से हाथियो ने यूपी के बिलासपुर के स्वर्गफार्म में एक युवक को कुचल दिया है और क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।
रुद्रपुर के सीमावर्ती गांव यूपी के करतारपुर से आगे हजरतपुर गांव में पहुंचा टस्कर हाथियों का जोड़ा।
लखीमपुर
https://youtu.be/sc-O52Ol3Yk *लाखीमपुर खीरी से तलहा हसन की रिपोर्ट*
-
दिल्ली के रईसजादो को जानलेवा स्टंट करना पड़ा भारी। शाहनूर / विशाल बिचार समाचार / ऊधमसिंहनगर। रुद्रपुर। एनएच 74 के रुद्रपुर-काशीपुर राष्ट्रीय...
-
https://youtu.be/sc-O52Ol3Yk *लाखीमपुर खीरी से तलहा हसन की रिपोर्ट*
-
रिपोर्ट शाहनूर अली खान विशाल विचार समाचार पत्र ब्रेकिंग न्यूज़ हम करेंगे बहुत जल्द एक ग्राम प्रधान का खुलासा वह कौन सा प्रधान है जिसने ...