Tuesday, 25 June 2019

करंट लगनें से युवक की मौत



विशाल विचार जिला ब्यूरो राजेन्द्र कुमार सोनी

 चित्रकूट-थाना राजापुर अन्तर्गत रुपौलिहा टोला निवासी व नगर के प्रमुख फुटवियार विक्रेता घनश्याम जायसवाल के इकलौते पुत्र आदित्य जायसवाल की करंट लगनें से मृत्यु हो गयी

आपको बता दें कि रोज की भांति आदित्य नहा धोकर घर के बाहर रखे कूलर में जैसे ही पानी डालनें के लिए हांथ लगाया करंट की वजह से चिपक गया मौके पर घर के कोई भी परिजन मौजूद नहीं थे जब परिवार वालों नें देखा तुरन्त ही कस्बे के प्राइवेट चिकित्सालय ले गये जहां पर डाक्टर नें उसे मृत घोषित कर दिया खबर लगते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया मृतक के पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है मृतक की उम्र लगभग 17 वर्ष थी खबर लगते ही पूरा कस्बा सांत्वना देनें मृतक के घर पहुंच गये।

मृतक आदित्य मृदु भाषी व सीधा लड़का था आदित्य की मौत पर पूरा मुहल्ला दुखी है मुहल्ले के बृजेश गुप्ता अनूप गुप्ता बड़कू चौरसिया मनोज द्विवेदी राजू चौरसिया नवनीत सोनी अशोक द्विवेदी सुनील मिश्रा आदि सैकडो़ नागरिक मृतक के घर पहुंच कर मृतक के पिता को सांत्वना दिया

No comments:

Post a Comment

लखीमपुर

https://youtu.be/sc-O52Ol3Yk *लाखीमपुर खीरी से तलहा हसन की रिपोर्ट*