विशाल विचार जावेद अली ललितपुर
जनपद ललितपुर में3 लोगों के पास से 71 शराब के पौवे बरामद हाल में प्रदेश में जहरीली शराब के पीने से कई लोगों ने अपनी जान गबायी हैं। जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह व पुलिस अधीक्षक कैप्टन मिर्जा मंजर बेग के निर्देश पर ग्राम नैनवारा पास एक ढाबा और न्यू ग्रीन हाइ-बे ढाबा पर महरौनी तहसील प्रशासन व आबकारी टीम ने संयुक्त रूप से दबिश दी। इस अभियान में उपजिलाधिकारी ज्ञानेश्वर प्रसाद, क्षेत्र अधिकारी श्री श्याम नारायण, आबकारी निरीक्षण गौरव मिश्रा, कोतवाली प्रभारी संजय शुक्ला मौजूद रहे। इस कार्यवाही में 3 लोगो के कब्जे से उत्तर प्रदेश निर्मित 71 पौवा लगभग 14 लीटर शराब बरामद की गयी। वही ग्राम कुम्हैड़ी में देशी शराब के ठेके पर जांच की गयी। पुलिस ने सुसंगत धाराओं में पकडे गये युवकों पर कानूनी कार्यवाही की हैं।
No comments:
Post a Comment