Tuesday, 25 June 2019

लखीमपुर शहर में नियमों को ताक पर रखकर हो रहा मार्केट का निर्माण, सम्बंधित विभाग बेखबर



विशाल विचार

मो. तलहा हसन

लखीमपुर


उत्तर प्रदेश के लखीमपुर शहर में पिछले कई वर्षों से लोगों द्वारा अपने मकानों में मार्केट बनवाने का कार्य ज़ोरशोर से चल रहा है परन्तु अधिकतर मार्केट जो बनाई जाती है, उन दुकानों को गैरकानूनी तरीके से चंद रुपयों को बचाने की नियत से सम्बंधित विभाग से नक्शा आदि बिना पास कराए बनवाया जा रहा है !


बताते चलें कि कुछ वर्ष पूर्व तक जहाँ मोहल्ला थरबरनगंज रिहाइश आबादी वाला क्षेत्र हुआ करता था.. अब व्यावसायिक क्षेत्र हो गया है, जहाँ लोग दुकानों को किराए पर उठा कर अच्छी खासी रकम वसूल करते हैं l थरबरनगंज क्षेत्र में शायद ही कोई मकान हो जहाँ नियमों को ताक पर रखकर  मार्केट का निर्माण नहीं कराया गया हो, जिस कारण वहाँ अतिक्रमण और पार्किंग की व्यवस्था नहीं हो पाने के कारण आए दिन जाम की समस्या बनी रहती है !


ऐसा नहीं है कि खुलेआम बनती मार्केट से सम्बंधित विभाग बेखबर है, क्योंकि मार्केट का निर्माण क्षेत्र में काफ़ी वर्षों से हो रहा है एवं कुछ मार्केट व मकान ऐसे बने हैं, जो भूकंप आने पर धराशायी हो सकते हैं परन्तु सम्बंधित विभाग के द्वारा कार्यवाही के नाम पर कुछ नहीं हुआ है ! अब देखने वाली बात यह है कि कुम्भकरणी नींद सोए हुए सम्बंधित विभाग की आँख खुलती है या यूँ ही खुलेआम नियमों को ताक पर रखकर मार्केट का निर्माण होता रहेगा !

1 comment:

  1. If you’re over 18, find a way to|you probably can} legally gamble on-line in the UK, and you’re not limited to UK-based websites to find out|to search out} the most effective on line casino websites for you. You can legally play in on-line casinos operated outdoors of the UK as long as|so lengthy as} they have the required licences, pay taxes, and provide access where you live. Some players try to money in on the same on line casino bonus more than as soon as} by creating several of} accounts. This practice isn't allowed and can get you faraway from on-line casinos. This in style on-line UK on line casino presents a very generous first deposit bonus. Players take 코인카지노 pleasure in 100% bonus funds for deposits up to as} €100 with wagering requirements of forty occasions.

    ReplyDelete

लखीमपुर

https://youtu.be/sc-O52Ol3Yk *लाखीमपुर खीरी से तलहा हसन की रिपोर्ट*