Wednesday, 19 June 2019

यात्रियों से भरा मिनी ट्रक इंदिरा नहर में गिरा, छह बच्चे लापता




विशाल विचार संवाददाता आनन्दराज लोधी


लखनऊ। उत्तर प्रदेश में लखनऊ-रायबरेली बॉर्डर पर गुरुवार सुबह यात्रियों से भरा मिनी ट्रक अनियंत्रित होकर इंदिरा नहर में जा गिरा। लोगों को बचाने के लिर राहत और बचाव का कार्य जारी है। 

बताया जा रहा है कि लखनऊ यात्रियों को ले जा रहा एक मिनी ट्रक गुरुवार सुबह इंदिरा नहर में अनियंत्रित होकर जा गिरा। मिनी ट्रक महिलाओं व बच्चों से भरा था। सूत्रों द्वारा बताया गया कि आधा दर्जन बच्चे नहर में लापता है। 6 बच्चों की नहर में तलाश के लिए एनडीआरएफ की टीम मौके पर मौजूद है। 


महिला, बच्चे और पुरुष समेत दर्जन भर लोग नवविवाहिता बेटी के ससुराल में समारोह में गए थे। यह घटना नगराम थाना क्षेत्र के समेसी गॉव के पास हुआ हादसा।

No comments:

Post a Comment

लखीमपुर

https://youtu.be/sc-O52Ol3Yk *लाखीमपुर खीरी से तलहा हसन की रिपोर्ट*