Tuesday, 2 July 2019

रुद्रपुर और रामपुर छेत्र में जंगली हाथियों का आतंक लोग सहमे

अब तक दो  युवक को कुचल कर मार डाला और तीन को  करा अधमरा हालत नाजुक .

रिपोर्ट शाहनूर ब्योरों उत्तराखण्ड ब उत्तर प्रदेश 

रुद्रपुर। ताबड़तोड़ हवाई फायरिंग, ट्रैक्टर की तेज आवाज़े, लोगो ने हाथों में मशाले लेकर पूरी रात वन विभाग, पुलिस और स्थानीय लोग हाथियों को रुद्रपुर की आबादी में घुसने से रोकते रहे,

रुद्रपुर के रामपुर रोड पर सोनिया होटल के बराबर वाले खाली मैदान में हाथियों की दस्तक ने सभी के रौंगटे खड़े कर दिये, हाथियो ने दीवारे तोड़ी नुकसान के साथ हाथियो ने नैनीताल दिल्ली हाइवे पर जाने की काफी मशक्कत की लेकिन विभागीय और स्थानीय लोगो ने हाथियो को सफल नही होने दिया,
वही टीम का नेतृत्व करने के लिए एसपी देवेंद्र पिंचा, एसपी क्राइम प्रमोद कुमार, रुद्रपुर कोतवाल कैलाश भट्ट समेत वन विभाग के भी आला अधिकारी मौके पर थे,
वही एक युवक को सोनिया होटल के बराबर वाले खेत मे हाथियो ने कुचल कर मौत के मौत के घाट तक उतार दिया,

एक युवक ने हिम्मत कर ट्रैक्टर लेकर हाथियो के बीच घुसकर हाथियो को खदेड़ा, जिसमे ट्रैक्टर चालक पर कई बार हाथियो ने हमला भी किया लेकिन ट्रैक्टर हाथियो की चपेट में नही आया , हालांकि ट्रैक्टर हाथियो की टक्कर से क्षतिग्रहस्त जरूर हो हुआ,

लेकिन वन विभाग, पुलिस और स्थानीय लोगो ने हिम्मत करके रात 4 बजे तक जागकर हाथियो को रुद्रपुर की आबादी से खेड़ते हुए यूपी के जंगलों की और ले गए,

जहा से हाथियो ने यूपी के बिलासपुर के स्वर्गफार्म में एक युवक को कुचल दिया है और क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।

रुद्रपुर के सीमावर्ती गांव यूपी के करतारपुर से आगे हजरतपुर गांव में पहुंचा टस्कर हाथियों का जोड़ा।


1 comment:

  1. The subsequent roll of the cube determines whether or not you win or lose, or set up a Point which have to be rolled earlier than a 7 to win. The Come Bet and Point are independent of the Pass Line Point. Play begins when the gamers have positioned most of their bets by placing their chips on the numbered layout. Sic Bo is an easy recreation 솔 카지노 that's becoming more and more well-liked. Played with three cube, find a way to|you presumably can} bet on as many combinations as you want!

    ReplyDelete

लखीमपुर

https://youtu.be/sc-O52Ol3Yk *लाखीमपुर खीरी से तलहा हसन की रिपोर्ट*